कोरोना सब लील गया: पूर्व विधायक के अंतिम संस्कार के दिन पत्नी का निधन, बेटा भी संक्रमित, हालत गम्भीर
लखनऊ के इन पूर्व भाजपा विधायक के पूरे घर-परिवार पर कोरोना की ऐसी काली नजर पड़ी कि पहले उनका वाहन चालक कोरोना से मर गया। उसके बाद विधायक और फिर उनकी पत्नी तीनों की मौत हो गई। अब पुत्र भी कोरोना संक्रमित हैं और उनकी हालत अत्यंत गम्भीर बताई जा रही है।
यह हृदय विदारक घटना लखनऊ पश्चिम सीट से भाजपा विधायक रहे सुरेश श्रीवास्तव के साथ घटी। उनका कोरोना से निधन हुआ और जब उनका अंतिम संस्कार हो रहा था तो उनकी पत्नी मालती श्रीवास्तव का भी कोरोना के चलते मौत के मुंह में समा गईं। गोमतीनगर के सेंट जोसेफ हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था।
देहरादून में लगा कोरोना कर्फ्यू, विस्तार से जानिये क्या हैं आदेश……
स्वर्गवासी हो चुके इस दंपत्ति के पुत्र सौरभ भी कोरोना संक्रमित हैं और उनकी हालत भी गंभीर है। यहां यह बताना चाहेंगे कि गत दिवस शनिवार को ही पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार हुआ था। जिसमें बड़े बेटे डॉ. शैलेश, बेटी मृणालिनी, बहु डॉक्टर स्वाति, पार्षद अनुराग मिश्रा, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संकेत मिश्रा शामिल हुए थे। उनका वाहन चालक भी कोरोना संक्रमित था और उसका कुछ दिन पहले निधन हो चुका है। वहीं संडीला निवासी उनका सेवक भी कोविड पॉजिटिव है। उल्लेखनीय है कि सुरेश श्रीवास्तव की कद्दावर भाजपा नेताओं में गिनती थी और कई शीर्ष पदों पर आसीन रहे हैं।
दर्दनाक: पेट के बल गली में लेट गया यह कोरोना संक्रमित…फिर जीवन भर के लिए हो गया ख़ामोश
BREAKING NEWS: बागेश्वर फिर फूटा कोरोना बम और पांच दर्जन नये मामले आए
Breaking News : अल्मोड़ा में बेकाबू हुआ कोरोना, आज मिले 163 नए संक्रिमित, एक्टिव केस 716
BAGESHWER NEWS: गांव से ढाई वर्षीया पुत्री के साथ महिला लापता, ससुर ने दर्ज कराई रिपोर्ट
SOMESHWER: दुपहिया किया सीज, नौ वाहनों का चालान कर वसूला 4500 रुपये जुर्माना