आखिरकार कब खुलेगा लालकुआं का हाट बाजार, खुल चुके हैं आसपास के सभी सब्जी बाजार

लालकुआं। कब खुलेगा लालकुआं का सब्जी हाट बाजार यह सवाल सभी के जहन में है विदित रहे कि कोरोना के कारण प्रदेश के लगभग सभी…

लालकुआं। कब खुलेगा लालकुआं का सब्जी हाट बाजार यह सवाल सभी के जहन में है विदित रहे कि कोरोना के कारण प्रदेश के लगभग सभी सब्जी हाट बाजार बंद थे मगर अनलॉक की प्रक्रिया के तहत बड़े महानगरों के अलावा कई ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी बाजार एवं हाट बाजार खुल चुके हैं।

मगर दुनिया का आठवां अजूबा बने लालकुआं के हाट बाजार को खोलने की जहमत नहीं उठाई जा रही है जिसके चलते सब्जी विक्रेताओं के अलावा छोटी-मोटी दुकाने लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब तबके के लोग परेशान हैं इसके अलावा एक ही स्थान पर स्थानीय खरीदारों को भी सब्जी के अलावा हर छोटी बड़ी चीज उपलब्ध हो जाती थी जो नहीं हो पा रही है।

पंतनगर ब्रेकिंग : मालगाड़ी की चपेट में आकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, शिनाख्त के प्रयास जारी

स्थानीय समाजसेवियों द्वारा नगर पंचायत को ज्ञापन देकर बाजार को खोलने की मांग भी उठाई जा चुकी है बावजूद इसके अभी तक इस बात पर अमल नहीं किया जा रहा है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

बताते चलें कि आसपास के क्षेत्र किच्छा, हल्दूचौड़, गोरापडाव, हल्द्वानी, कालाढूंगी सहित तमाम क्षेत्रों में सब्जी बाजार खुल चुके है और लोगों को एक ही स्थान पर उचित मूल्य पर सामान भी उपलब्ध हो रहा है मगर लालकुआं के हाट बाजार को खोलने की स्थानीय प्रशासन द्वारा जहमत नहीं उठाई जा रही है।

इधर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने भी सब्जी बाजार को तत्काल खोलने की मांग उठाई है जबकि नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल का कहना है कि उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया गया है जैसे ही दिशा निर्देश मिलेंगे हाट बाजार खोल दिया जाएगा।

दर्दनाक : बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, बस व ट्रक की टक्‍कर 9 की मौत, 27 घायल – राष्ट्रपति ने जताया दुःख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *