Women are taking self employment training, as well as learning marketing tricks

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

News Positive: यहां टीआरसी जागेश्वर में इन दिनों 35 महिलाएं विभिन्न स्थानीय उत्पाद, जैसे आचार, जूस, पापड़, मसाले आदि बनाने का प्रशिक्षण ले रही हैं। प्रशिक्षण ही नहीं, बल्कि इन महिलाओं को मार्केटिंग के गुर भी सिखाए जा रहे हैं। निश्चित रूप से स्वरोजगार की दिशा में यह एक शानदार पहल है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवालबाग अल्मोड़ा द्वारा विकासखंड धौलादेवी अंतर्गत जागेश्वर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार हेतु विशेष दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का शुभारम्भ गत 11 अप्रैल को हुआ था। जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान फुलई जागेश्वर प्रेमा देवी और संस्थान के फैकल्टी राजेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस प्रशिक्षण में ग्राम सभा फुलई की 35 महिलाएं प्रतिभाग कर रही हैं। प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को स्थानीय उत्पादों बुरांश, नीबू, आदि के जूस और स्क्वैश, विभिन्न प्रकार के आचार, पापड़ एवं मसाला पाउडर बनाने के साथ—साथ उद्मिता विकास मार्केटिंग आदि के गुर भी सिखाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में तकनीकी प्रशिक्षण खीमानंद द्वारा दिया जा रहा है।

➡️ एबीडीओ ने किया निरीक्षण, जमकर की तारीफ़

सहायक खंड विकास अधिकारी केएस बिष्ट धौलादेवी द्वारा आज प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से मन लगाकर ट्रेनिंग का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस मौके पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को भोजन एवं चाय आदि की व्यवस्था संस्थान द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराई गयी। प्रशिक्षण के साथ—साथ कार्यक्रम में योग, श्रमदान आदि गतिविधियों एवं उत्साहवर्धक खेलों का भी आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन और देखभाल फैकल्टी के राजेंद्र सिंह द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण का समापन 20 अप्रैल को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here