ट्रेन यात्रियों के लिए काम की खबर है, जी हां काठगोदाम स्टेशन से कानपुर सेंट्रल और कानपुर सेंट्रल से काठगोदाम स्टेशन के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12210-12209 गरीब रथ एक्सप्रेस पर बड़ा अपडेट आया है।
गाड़ी संख्या 12210-12209 गरीब रथ एक्सप्रेस (Garib Rath Express) 5 जून 2023 से नए रूट और नए समय-सारणी के साथ संचालित होगी।
यानि काठगोदाम स्टेशन से चलने वाली 12210 गरीब रथ एक्सप्रेस अब किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा जंक्शन, इज्जतनगर व बरेली सिटी के रास्ते नहीं चलेगी।
अब यह काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं, रुद्रपुर सिटी, बिलासपुर, रामपुर, बरेली जंक्शन, शाहजहांपुर, लखनऊ जंक्शन से होते हुए कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।