मौसम का पूर्वानुमान : उत्तराखंड में मई माह में भी बर्फबारी की संभावना !

26 मई तक का रेड अलर्ट जारी
70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं तेज हवाएं
मौसम का पूर्वानुमान/Uttarakhand weather update. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक राज्य के विभिन्न जनपदों में बारिश, ओलावृष्टि, तूफान और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बर्फवारी की संभावना जताई है। वहीं, 27 मई तक राज्य के कई जनदों में बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने व तेज हवाओं का अनुमान है। छह जनपदों के लिए 25 मई तक का रेड अलर्ट भी जारी किया है।
जारी सूचना में आज मंगलवार 23 मई से 26 मई तक का रेड अलर्ट जारी किया गया है। कहा गया है कि आज 23 मई, 2023 को राज्य के देहरादनू, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर व चंपावत में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि की संभावना है। साथ ही झक्कड़ 50-60 किमी से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे के हिसाब से चलने की संभावना है।
तेज हवाओं, ओलावृष्टि व बिजली चमकने का सिलसिला 26 मई, 2023 तक जारी रह सकता है। ऐसी संभावना जाहिर की गई है। हालांकि शेष जनपदों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साि आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि व झोंकेदार हवाएं (40-50 प्रति कमी/घंटा चलने की संभावना है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट में उत्तराखंड राज्य के जनपदों के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं—कहीं बर्फबारी की भी संभावना है।
नीचे देखिए मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट का पीडएफ —
तीन लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ता