मौसम अलर्ट : लीजिए धूप का आनंद, इस तारीख से पुन: बारिश—बर्फवारी के आसार

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून उत्तराखंड के विभिन्न तमाम पर्वतीय व मैदानी जनपदों में लंबे समय तक पड़ी कड़ाके की ठंड और बारिश, बर्फवारी के दौर के…

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

उत्तराखंड के विभिन्न तमाम पर्वतीय व मैदानी जनपदों में लंबे समय तक पड़ी कड़ाके की ठंड और बारिश, बर्फवारी के दौर के बाद अब चटख धूप खिली है। हालांकि मौसम विभाग की ताजा जानकारी बता रही है कि मात्र दो दिन बाद पुन: मौसम अपना मिजाज बदल सकता है और पुन: आकाश काले घने बादलों से ढकेगा और धूप के दर्शन दुर्लभ हो जायेंगे।

अल्मोड़ा में खिली धूप

ज्ञात रहे कि उत्तराखंड के तमाम जनपदों में लगभग एक सप्ताह से अधिक समय तक धूप नहीं खिल पाई थी। कहीं कम तो कहीं तेज बारिश व हल्की बर्फवारी के चलते काफी ठंड पड़ी थी। इसके बाद एक—दो रोज से धूप खिलने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। हालांकि सुबह—शाम सर्द हवाओं के साथ कोहरा व देर रात पड़ रहा पाला अब भी दुश्वारियां पैदा कर रहा है।

इन दिनों खिल रही चटख धूप के बावजूद मौसम एक बार फिर मिजाज बदलने को आतुर है। मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में आगामी 02 फरवरी से फिर मौसम करवट लेगा। जिसके चलते, अधिकांश इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार बनते दिख रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मु​ताबिक अगले दो रोज तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। जिसके बाद 02 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय में सक्रिय होने के कारण प्रदेश में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। यानी फरवरी माह में भी जबरदस्त ठंड का सितम झेलना पड़ सकता है। खास तौर पर फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में गढ़वाल व कुमाऊं के पर्वतीय जनपदों में कहीं मध्यम तो कहीं अधिक बारिश व बर्फवारी की सम्भावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *