अल्मोड़ाः “हम प्रकृति सम्मत जीवन शैली अपनाएंगे”

राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में छात्र-छात्राओं ने ली शपथ सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में विद्यार्थियों एवं…

हम प्रकृति सम्मत जीवन शैली अपनाएंगे

राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में छात्र-छात्राओं ने ली शपथ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ’प्रकृति सम्मत जीवन शैली’ यानी ’लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट’ की शपथ ली। इस मौके पर जीबी पंत पर्यावरण संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. महेशानंद ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार पांडे ने अधिकाधिक वृक्षारोपण करने व वृक्षों की रक्षा करने का आह्वान किया। विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता डॉ. कपिल नयाल ने विद्यार्थियों को जंगल में लगने वाली आग के दुष्परिणामों के बारे में बताया तथा इसे रोकने के उपाय बताए। कार्यक्रम में कमल टम्टा, विजय सिंह बिष्ट, संजय पांडे, टीडी भट्ट, प्रदीप सलाल, दिनेश पपनै, डॉ. निर्मल पंत, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, भगवत बगड़वाल, सुनीता बोरा, सुमन पाठक, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा, मोनिका जोशी, संजय मेहता, हरीश तिवारी व विक्रम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *