Haldwani News | हल्द्वानी में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से जहां एक और शहर के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश की वजह से गौला नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, गौला नदी का जलस्तर बढ़ने पर गौला बैराज से आज रविवार को 20700 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
इसके साथ ही गौला नदी से सटे हुए काठगोदाम से शांतिपुरी इलाके तक लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। गौला नदी से सटे हुए हल्दूचौड़, देवरामपुर, बिंदुखत्ता, इंद्रा नगर, शांतिपुरी के तटवर्ती इलाकों में जबरदस्त भू-कटाव का खतरा मंडरा रहा है। जबकि विजयपुर गांव, नकौल व चोरगलिया के ग्रामीण परेशान हो गए। ग्रामीण अपने रोजाना के कामों को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं।
प्रशासन नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कह रहा है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता बीसी नैनवाल ने बताया कि, गौला नदी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके अलावा गौला नदी का तेज बहाव लगातार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की ओर तेजी से कटाव कर रहा है।