अल्मोड़ा, 11 अगस्त। पेयजल सुविधा को मोहताज जिले के तमाम राजस्व ग्रामों का इंतजार जल्द खत्म होगा। जल जीवन मिशन अब उनका सपना साकार करेगा। मिशन के तहत जिले के 2139 राजस्व ग्रामों में पेयजल पहुंचेगा और अब ये राजस्व गांव क्रियाशील घरेलू जल संयोजनों से आच्छादित होंगे।
जल जीवन मिशन का लाभ वर्ष 2024 तक अल्मोड़ा जिले के 2139 राजस्व ग्रामों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इन गांवों में कुल 1.20 लाख से अधिक जल संयोजन दिए जाएंगे और इनमें पेयजल की उपलब्धता के लिए कुल 880 पेयजल योजनाएं अस्तित्व में आएंगी। प्रति व्यक्ति 75 लीटर प्रतिदिन पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इस साल 20,977 गांवों को पेयजल संयोजन मिलेगा और इसके लिए कुल 375 योजनायें बनेंगी। यहां तक कि इस दिशा में काम भी शुरू हो गया हैं। परियोजना प्रबन्धक नरेश कुमार के अनुसार 75 योजनाओं की डीपीआर तैयार हो चुकी है और 359 गांवों को जल संयोजन से आच्छादित कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि 14 स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से गांवों में समितियां गठन कर विलेज एक्शन प्लान तैयार किए जा रहे हैं। हाल ही में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक भी जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने ली थी। जिसमें डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं जल संस्थान, जल निगम और स्वजल को समय पर लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी 880 योजनाओं को चयनित एनजीओ को आवंटित कर दिया जाय।
अल्मोड़ा : जल जीवन मिशन से बुझेगी सैकड़ों गांवों की प्यास, इस साल 20,977 गांवों को मिलेंगे कनेक्शन
अल्मोड़ा, 11 अगस्त। पेयजल सुविधा को मोहताज जिले के तमाम राजस्व ग्रामों का इंतजार जल्द खत्म होगा। जल जीवन मिशन अब उनका सपना साकार करेगा।…