AlmoraBreaking NewsUttarakhand

Almora Breaking: पानी को तरसे मोहल्लेवासियों का खोल्टा में प्रदर्शन, सड़क पर लगाया जाम


— जल संस्थान की लगातार अनसुनी से चढ़ा पारा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां लोअर माल रोड से सटे मोहल्ले तल्ला खोल्टा के एक हिस्से के वाशिंदों का रविवार दोपहर पारा चढ़ गया। उनका गुस्सा जल संस्थान के खिलाफ रहा। मोहल्ले के तमाम लोग कई रोज से पेयजल के लिए तरस रहे हैं। शिकायतों के बावजूद घरों में पानी की बूंद नहीं टपक रही और जल संस्थान लगातार अनसुनी कर रहा है। मोहल्ले के गुस्साए महिला—पुरुषों ने आज लोअर माल रोड में खोल्टा में जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन कर ​डाला और सड़क जाम कर दी।

मालूम हो कि मोहल्ले में आए दिन पेयजलापूर्ति चरमराते आ रही है। इधर कई रोज से पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी है। मौखिक शिकायतों को विभाग अनसुनी करते आ रहा है। पेयजल के लिए परेशान मोहल्लेवासी आज दोपहर सड़क पर उतर आए। उन्होंने जुलूस की शक्ल में जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पानी मांगा। वहीं खोल्टा में बीच सड़क में बैठ जाम लगाकर गुस्से का इजहार किया। कुछ लोग हाथों में खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन में पहुंचे।

भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझाबुझाकर जाम खुलवाया, लेकिन आक्रोश बरकरार रहा। कुछ देर बाद जल संस्थान के अधिकारी पहुंचे और उनसे पेयजल संकट को लेकर काफी देर तक बहस हुई। मोहल्लेवासियों ने कड़े आक्रोश का इजहार किया। जल संस्थान के अधिकारियों ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया और मोहल्ले की लाइन का निरीक्षण किया। आश्वासन व उम्मीद के बाद करीब दो घंटे बाद मामला शांत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती