सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
द्वाराहाट में थानाध्यक्ष अजय लाल साह ने एक व्यक्ति के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इस व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली पोस्ट प्रचारित की थी। उसे 5 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है।
थानाध्यक्ष श्री साह ने फेसबुक पर साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली सामग्री पोस्ट कर दी थी। पुलिस ने आरोपी द्वाराहाट क्षेत्र के गाव ध्याड़ी निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट को चिह्नित कर उसके खिलाफ उक्त कार्रवाई की। उससे संयोजन के रूप में 5 हजार रुपये जमा करवाये और भविष्य में सोशल मीडिया में ऐसी भड़काऊ, अफवाह या साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने वाली पोस्ट नहीं करने की हिदायत दी। ज्ञात हो कि एसएसपी पीएन मीणा ने समस्त थाना प्रभारियों एवं सोशल मीडिया सैल को सोशल मीडिया पर अफवाह, भड़काऊ एवं आपत्तिजनक, साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले पोस्ट करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखने के निर्देश दिए हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
अल्मोड़ा न्यूज : फेसबुक पर गलत पोस्ट करना पड़ा महंगा, पांच हजार जुर्माना पड़ा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाद्वाराहाट में थानाध्यक्ष अजय लाल साह ने एक व्यक्ति के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इस व्यक्ति द्वारा फेसबुक…