हल्द्वानी। आपको स्मरण होगा कि कल उत्तरकाशी और चमोली में आईटीबीपी और सेना के जवान कोरोना संक्रमित पाए गये थे। आज चमोली में तो शन्ति रही लेकिन उत्तरकाशी और बागेश्वर में सेना और आईटीबीपी के और जवान कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। आज उत्तरकाशी में आइटीबीपी के 34 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गये। वे सभी पूर्व में कोरोना पीड़ित जवानों के सम्पर्क में आये थे।

उधर बागेश्वर में भी आज मिले कुल 21 कोरोना पॉजिटिव मामलों में 14 सेना के जवान हैं। इनके बारे में कोई और विवरण नहीं दिया गया है। कुल मिला कर सैन्य और अर्धसैनिक बलों में कोरोना की घुसपैठ चिन्ताजनक मानी जा रही है।