बिग ब्रेकिंग, अल्मोड़ा : गहरी खाई में गिरी वैगनआर, चालक की दर्दनाक मौत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/रानीखेत
यहां खैरना रानीखेत मोटर मार्ग में भुजान के समीप एक अनियंत्रित वैगनआर कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में टैक्सी चालक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अल्मोड़ा नगर क्षेत्र का रहने वाला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वैगनआर टैक्सी संख्या यूके 01 टीए 5959 खैरना रानीखेत मोटर मार्ग के समीप भुजान के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। इस हादसे में टैक्सी चला रहे नितिन कुमार उम्र 27 साल पुत्र मनोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अल्मोड़ा के मल्ला ओढ़खोला, धारानौला का निवासी बताया जा रहा है। यह दर्दनाक हादसा देर रात करीब 1.30 बजे घटित हुआ। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। रोप, स्ट्रेचर व अन्य बचाव उपकरणों के साथ रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। जिसमें राजस्व पुलिस, बमस्यू, आपदा प्रबंधन टीम, एसडीआरएफ व अग्निशमन द्वारा खोज व बचाव कार्य में योगदान दिया गया। काफी मशक्कत के बाद शव को सड़क तक लाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बड़ी ख़बर : देर रात गौशाला में दाखिल हुआ गुलदार, 28 बकरियों का कर दिया शिकार
Breaking : माउंट त्रिशूल एवलॉन्च : नौसेना के 04 अधिकारियों के शव जोशीमठ पहुंचे, पोस्टमार्टम
लालकुआं ब्रेकिंग : मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद, चले जमकर लात घूंसे