✒️ दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने भरे फार्म
अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबाज में आज शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामवली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार भनोली के निर्देशन में गठित टीम द्वारा 30 छात्र-छात्राओं के मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु फार्म-6 भरवा कर जमा किए गए।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबाज (Government Degree College Gurdabanj) महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. दीपाली कनवाल एवं जसवीर सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु आनलाइन एप एवं पोर्टल के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर महाविद्याल के प्राचार्य डॉ. रामअवतार सिंह, डॉ. राजीव कुमार, STO मनोज कुमार भोज, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. दीपाली कनवाल, जसवीर सिंह, हिमांश पंत, प्रताप सिंह, राजस्व उप निरीक्षक ध्याड़ी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, बी.एल.ओ. उमा सनवाल, पुष्पा बिष्ट एवं गीता आर्या उपस्थित रहे।