Bageshwar News: स्वयंसेवियों ने रैली निकाली और डेंगू से किया सावधान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरएनसीसी कैडेटों और एनएसएस स्वयंसेवियों ने रैली निकाली। उन्होंने लोगों को डेंगू के प्रति सावधान रहने को कहा। उन्होंने ‘आसपास जो ठहरा पानी,…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
एनसीसी कैडेटों और एनएसएस स्वयंसेवियों ने रैली निकाली। उन्होंने लोगों को डेंगू के प्रति सावधान रहने को कहा। उन्होंने ‘आसपास जो ठहरा पानी, मच्छर होने की यही निशानी’ जैसे प्रेरक स्लोगनों के जरिए लोगों को जागरूक किया।

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तीस सितंबर तक डेंगू रोकथाम पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत विक्टर मोहन जोशी स्मारक राइंका के कैडेटों और स्वयंसेवियों ने रैली निकाली। रैली नगर के प्रमुख स्थानों तक गई। रैली में शामिल छात्र दूर होगी डेंगू की बीमारी यदि होती हम सबकी भागीदारी, गांव-गांव व शहर-शहर डेंगू मुक्ति की चली लहर, हम सबका एक ही नारा डेंगू मुक्त हो देश हमारा आदि स्लोगनों के जरिए लोगों को जागरूक किया।

इससे पूर्व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें आयुष मेर प्रथम, नरेंद्र सिंह असवाल द्वितीय तथा सौरभ पांडा तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को प्रमाणपत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान डेंगू रोग के लक्षण, बचाव के तरीके बताए गए। इस दौरान एनसीसी अधिकारी दीप चंद्र जोशी, संजय टम्टा, गोविंद प्रकाश, इंद्रा मिश्रा, विद्या कांडपाल, विशन राम, गिरीश रावत, संतय मसीह, मयंक नेगी आदि मौजूद थे।

इधर राजकीय इंटर कालेज बागेश्वर में भी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने स्थापना दिवस मनाया। उन्होंने लक्ष्य गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया और जीवन में रासेयो के महत्व के बारे में जानकारी हासिल की। राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित स्थापना दिवस का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार टम्टा ने किया। उन्होंने एनएसएस की स्थापना, इतिहास, उद्देश्यों की जानकारी छात्रों को प्रदान की। इस दौरान स्वयंसेवियों ने कॉलेज परिसर में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *