AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा न्यूज: बग्वाली मेले के उपलक्ष्य में वॉलीबाल टूर्नामेंट का निर्णय, तैयारी को कल बुलाई बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बग्वालीपोखर क्षेत्र के नव युवक मंगल दल भंडार गांव के युवाओं ने बार बग्वाली मेले के उपलक्ष्य में वॉलीबाल टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में कल यानी रविवार (8 नवंबर, 2020) को शाम साढ़े तीन बजे एक बैठक आहूत की गई है। यह जानकारी देते हुए नव युवक मंगल दल भण्डार गांव के सचिव रोहित सिंह भंडारी ने सभी खेल प्रेमियों व मंगल दल के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया है कि यह बैठक रामलीला मैदान में होगी।