Almora : गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की मुखर हुई मांग, पीएम को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा गंगा को प्रदूषण मुक्त, निर्मल एवं अविरल बनाने तथा पंचायती राज्य एक्ट में महिला ग्राम सभा को प्राथमिकता देने की मांग को…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

गंगा को प्रदूषण मुक्त, निर्मल एवं अविरल बनाने तथा पंचायती राज्य एक्ट में महिला ग्राम सभा को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर तमाम महिला मंगल दलों ने प्रधानमंत्री तथा राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है।

ग्राम पंचायत काफली में गठित महिला मंगल दलों द्वारा तहसीलदार कुलदीप पांडे के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि गंगा नदी देश की पवित्र नदी है। यह भारत के करोड़ों लोगों की आस्था एवं आध्यात्मिक पवित्रता की प्रतीक है। यह नदी देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, किंतु अवैध खनन, विद्युत परियोजनाओं, बांध निमार्ण, शहर की गंदी नालियों, कल-कारखानों का दूषित पानी, पशु वधशाला व अवैध अतिक्रमण इस नदी को न केवल प्रदूषित कर रही हैं वरन इसके अविरल धारा को भी बाधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे संविधान द्वारा प्रदत मूल अधिकार से भी जुड़ा मामला है।

उन्होंने मांग करी कि गंगा के निकट अवैध खनन, विद्युत परियोजना व बांध निर्माण, शहर की गन्दी नालियों व कल कारखानों के दूषित पानी की निकासी, पशु वधशाला व अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर तुरन्त बन्द करें। साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की देखरेख में एक कमीशन गठित कर उपरोक्त कार्यों को चिन्हित कर उसकी जांच करवायें। इधर एक अन्य ज्ञापन भी राज्यपाल को भी भेजा गया। जिसमें महिला ग्राम सभा को प्राथमिकता देने की मांग की गई है। ज्ञापन भेजने वालों में काफली पंचायत की 08 महिला मंडलों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित कुल 15 महिलाओं के साथ वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य काफली बिशन सिंह भैसोड़ा, थान सिंह नेगी, राधाबल्लभ सनवाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *