HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वरः इंजीनियर दिवस पर विश्वेसरैया को किया याद, कार्यों से सीख लेने...

बागेश्वरः इंजीनियर दिवस पर विश्वेसरैया को किया याद, कार्यों से सीख लेने का संकल्प

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में इंजीनियर दिवस धूमधाम के सा‌थ मनाया गया। अभियंताओं ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मिसाल कायम करने वाले भारत रत्न इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेसरैया को याद किया और उनके कार्यों का अनुसरण करते हुए देश के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया।

जिला मुख्यालय के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में अभियंताओं ने विश्वेसरैया के चित्र पर माल्यार्पण किया। वक्ताओं ने कहा कि मोक्षगुंडम विश्वेसरैया ने अपने कार्य के बूते पर भारत रत्न को हासिल किया था। वह सभी इंजीनियरों के आदर्श और प्रेरणास्रोत हैं। उनकी दिखाई राह पर चलकर ही इंजीरियरिंग के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया जा सकता है। समारोह के बाद अभियंताओं ने राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में जाकर छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री और मिष्ठान वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभियंता नंदकिशोर जोशी और संचालन केशव सिंह ने किया। इस मौके पर के के जोशी, महेश पंत, पी एस बिष्ट, के एस भंडारी, सी एस पंत,तरुण लुम्याल, रंजीत आर्य, संतोष गोस्वामी, शाहनवाज, रतन सिंह खडाई, दरवान फर्स्वाण, चंचल कोरंगा, संतोष पांडेय, कैलाश आर्य,ओम प्रकाश, ललित कुमार, मीनाक्षी पंत, दीपिका आर्या, विपिन सनवाल, अंजलि नेगी, मीनू, योगेश कांडपाल, भास्कर बसवाल,जगत सिंह बिष्ट , अनिल गुरुरानी, गिरीश चैबे,संदीप कुमार, विशन सिंह रौतेला, जितेंद्र सिंह, संदीप बिष्ट,आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub