गजब : घर के बाहर खड़ी थी आल्टो कार, चारों टायर हुए चोरी, मुकदमा दर्ज

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत पर्यटक नगरी रानीखेत के ग्रामीण इलाकों में भी अब चोरी की वारदातें होने लगी हैं। चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

पर्यटक नगरी रानीखेत के ग्रामीण इलाकों में भी अब चोरी की वारदातें होने लगी हैं। चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पकड़े नहीं जाने के कारण उनके हौंसले भी बुलंद हैं। हालिया मामले में यहां घर के बाहर खड़ी आल्टो कार के चारों पहिये ही चोर ले उड़े। राजस्व पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि वलना निवासी गिरीश तिवारी पुत्र भगीरथ तिवारी की आलटो कार संख्या यू०के 01 टीए 4086 घर के बाहर खड़ी थी। देर रात अज्ञात चोरों ने उनकी कार के चारों टायर चुरा लिए। गिरीश चंद्र ने बताया की चोरों ने उसकी कार के शीशे व डोर वाइज़र भी तोड डाले।

इधर वलना क्षेत्र में घर के आगे हुई इस वारदात से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। उनका कहना है कि बाहरी राज्यों से आ रहे अज्ञात लोगों का सत्यापन ना हो पाने के कारण आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन नहीं चेता तो भविष्य में किसी बड़ी वारदात होने का भी अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है की अतिशीघ्र चोरों का पता लगाया जाय और बाहरी क्षेत्र से आ रहे लोगों का सत्यापन सही से समय पर किया जाये। इधर राजस्व उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पीड़ित गिरीश तिवारी द्वारा चोरी एवं तोड़फोड़ की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अज्ञात के ख़िलाफ़ धारा 379 और 428 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *