हल्द्वानी। नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कुमाऊं मंडल की प्रथम वर्चुअल बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें एसोसिएशन के कुमाऊं प्रभारी डॉ. भाष्कर ओली का मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि राज्य की योगासन प्रतियोगिता जिला स्तरीय सितंबर अंतिम सप्ताह में पूर्ण कर प्रदेश स्तर को भेजी जाएगी। मुख्य अतिथि सहायक खेल निदेशक उत्तराखंड सुरेश पांडे ने खेल विभाग से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
रंजीत सिंह ने उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन का परिचय तथा आगामी कार्ययोजना बताई। हर्षित शर्मा ने एसोसिएशन के अभी तक का कार्य वृत्त समझाया। जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता की योजना पर प्रकाश डाला। योगाचार्य हेमन्त जोशी ने बताया कि योगासन को ओलंपिक में भी स्थान मिलने जा रहा है। हम ने अच्छे बच्चों को चयन कर राष्ट्रीय स्तर हेतु भी तैयार करना है सहयोग से यह कार्य पूरे कुमाऊं मंडल में अच्छी तरीके से हो सकता है।
बैठक में अल्मोड़ा से जसोद बिष्ट, गिरीश अधिकारी, नैनीताल से नवीन बोरा, ज्योति चुफाल, महेश पाठक, योग आचार्य हेमंत जोशी, विजय कपकोटी, चम्पावत से अरुण, चंदन बिष्ट, लोकमनि पंत, बागेश्वर से नगरकोटी, पिथौरागढ़ से रवि पांडेय, रघुवर कापड़ी तथा उधम सिंह नगर से नितेश देवल आदि मौजूद थे।