Bageshwar News: सड़क के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण, धरना दिया
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
सड़क की मांग को लेकर मजकोट के ग्रामीण सड़क पर हैं। आंदोलित ग्रामीणों ने गरूड़ में धरना—प्रदर्शन करते हुए सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया और आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि सांसद गांव होने के बावजूद भी मजकोट विकास से कोसों दूर है। मंगलवार को भी मजकोट के ग्रामीणों का गरुड़ तहसील में चलाया जा रहा धरना-प्रदर्शन जारी रहा। उनके आंदोलन को आप और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का लगातार समर्थन मिल रहा है। वक्ताओं ने कहा मजकोट सांसद आदर्श गांव है, लेकिन यहां के ग्रामीणों को आज तक यातायात की सुविधा नहीं मिल पायी है। जिस कारण ग्रामीण खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। कहा विभाग और ठेकेदार की कानूनी लड़ाई के चलते सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। यहां आनंद पुरी, मान गिरी, पूरन गिरी, कैलाश गिरी, लक्ष्मण गिरी, वीरेंद्र गिरी, मोहनी गिरी रहीं।