सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)
रातिरकेठी के ग्रामीणों ने अतिक्रमण और अवैध शराब के विरुद्ध आवाज उठाई है। उन्होंने एसडीएम से शिकायत की है। उन्होंने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
रातिरकेठी के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि वन पंचायत की भूमि पर 40 परिवारों ने अतिक्रमण कर दिया है। जिसमें मकान और चाहरदीवारी का निर्माण भी कर लिया गया है। जिससे गांव के लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। मवेशियों के लिए घास और हक-हकूक की लकड़ी आदि भी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पटवारी से भी शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके अलावा अवैध शराब भी बेची जा रही है। उन्होंने स्थलीय जांच कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने और अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान गोविंद सिंह, प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।