- मूलभूत सुविधा नहीं मिलने से खफा हैं ग्रामीण
- जल्द समस्या नहीं सुधरी तो होगा उग्र आंदोलन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सड़क, स्वास्थ्य, संचार व शिक्षकों की कमी दूर नहीं होने पर पोथिंग समेत क्षेत्र के लोग नाराज हैं। नाराज लोगों ने अपनी मांगों को लेकर आज कपकोट तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया और धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि शासन तथा प्रशासन क्षेत्र की उपेक्षा कर रहे हैं। लोगों को आज तक मूलभूत सुविधा तक नहीं मिल पाई है। उन्होंने विकास कार्य जल्द शुरू नहीं होने की दशा में आंदोलन का अल्टीमेटम दिया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पोथिंग, छोया, भकाना, दूणी, उछात, भटोला के ग्रामीण सोमवार को कपकोट तहसील मुख्यालय पहुंचे और तहसील को घेरते हुए नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और सरकार व जिला प्रशासन पर क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि उनके क्षेत्र की सड़क बदहाल है। डामरीकरण की मांग करते ग्रामीण थक चुके हैं, लेकिन शासन—प्रशासन के कान में जूं नहीं रेंगती। जिससे आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ा है। इसके अलावा संचार सुविधा नहीं होने से लोग परेशान हैं। इंटर कॉलेज में शिक्षकों का भारी टोटा है। गांव के लोग अपने पाल्यों को अच्छी शिक्षा तक नहीं दे पा रहे हैं। स्वास्थ्य सेवा भी बदहाल है। अस्पताल बना है, मगर न डॉक्टर और न दवाएं। लोगों को छोटी से छोटी बीमारी के लिए तहसील मुख्यालय जाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या नहीं सुधरी तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर भूपेश गड़िया, ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, दीपक गड़िया, नंदन सिंह, कमेश गड़िया, ललिता देवी, दुर्गा देवी, कमला देवी, ललित जोशी, रमेश गड़िया तथा भगत सिंह आदि मौजूद रहे।