HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: पेयजल योजना से दूसरे गांव को पानी देने पर भड़के ग्रामीण

Bageshwar: पेयजल योजना से दूसरे गांव को पानी देने पर भड़के ग्रामीण

  • ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा, आंदोलन की चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां गांव के लिए बनी पेयजल योजना से दूसरे गांव के लोगों को पानी देने पर गणवासिरमोली व बांसतोली के ग्रामीण भड़क गए। नाराज ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन किया। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

गणवासिरमोली व बांसतोली के ग्रामीण बुधवार को पेयजल की समस्या सुलझाने की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पहुंचे। दोनों गांव के ग्राम प्रधानों का कहना है कि 1984 में उनके ग्राम पंचायतों के लिए अध्याली-रजौली से छानी ढप्पटी के नाम से लगभग पांच किमी पेयजल लाइन संस्थान बागेश्वर द्वारा बनाई थी। जो आज भी पेयजल बराबर 72 उपभोक्ताओं को मुहैया करा रही हैं। अब वर्तमान में भाटगाड़ की जनता ने इसी स्रोत से जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना का निर्माण शुरू कर दिया है। इससे ग्रामीण भड़क गए।

उन्होंने कहा कि उनकी येाजना से दूसरे गांव को पानी देने से उनके यहां पानी का संकट गहरा गया है। ग्राम प्रधान पणाई को भी पूर्व में सूचित कर दिया था, बावजूद इसके जबरन पेयजल योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल योजना में जोड़ा जा रहा है। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने तहसीलदार को जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम प्रधान गुलाब राम, माया देवी, बसंत राम, हरि प्रसाद, नवीन चंद्र, ख्याली चंद्र, भुवन चंद्र, कुंदन सिंह, जय दत्त, फकीर राम, देव राम महेश चंद्र, नैन राम आदि शामिल हैं। इधर तहसीलदार महेश चंद्र तिवारी ने बताया कि संबंधित राजस्व उपनिरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण को भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub