सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोमेश्वर थानांतर्गत गांव में शांति व्यवस्था व पहरेदारी के लिए नियुक्त ग्राम प्रहरी खुद ही शराब के नशे में शांति व्यवस्था भंग करने पर उतर आया। गांव का ही एक दूसरा व्यक्ति भी ऐसा ही कृत्य करते पाया गया। मामला ग्राम शैल का है। ग्राम प्रहरी व दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उधर नशे में वाहन चलाते एक चालनक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट से मिली सूचना के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम शैल में शराब पीकर नशे में दो व्यक्ति गाली—गलौच कर शांति भंग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने एचपीयू के कानिस्टेबल श्रवण कुमार व चैतन्य सुयाल को मौके पर भेजा। पुलिस ने पाया कि ग्राम प्रहरी रमेश सिंह भाकुनी पुत्र मोहन सिंह तथा गांव का ही दूसरा व्यक्ति धीरज सिंह भाकुनी पुत्र भूपाल सिंह शराब पीकर के नशे में चूर होकर गाली—गलौच कर रहे हैं और इससे गांव की शान्ति व्यवस्था को प्रभावित हो रही है। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफफतार कर लिया और उनके खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के तहत आवश्यक कार्यवाही की गयी।
अल्मोड़ा न्यूज: गांव का पहरेदार, हो गया गिरफ्तार! दूसरा भी पकड़ा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोमेश्वर थानांतर्गत गांव में शांति व्यवस्था व पहरेदारी के लिए नियुक्त ग्राम प्रहरी खुद ही शराब के नशे में शांति व्यवस्था भंग करने…