तुर्किये भूकंप में उत्तराखंड के विजय की मौत, हाथ में ओम के टैटू से हुई पहचान

नई दिल्ली/देहरादून| तुर्किये से भारत और उत्तराखंड के लिए दुःखद खबर सामने आई है, यहां तुर्किये के एक होटल में ठहरे उत्तराखंड के विजय कुमार…

तुर्किये भूकंप में उत्तराखंड के विजय की मौत, हाथ में ओम के टैटू से हुई पहचान



नई दिल्ली/देहरादून| तुर्किये से भारत और उत्तराखंड के लिए दुःखद खबर सामने आई है, यहां तुर्किये के एक होटल में ठहरे उत्तराखंड के विजय कुमार गौड़ का शव मलबे से बरामद हो गया है। खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं गांव में मातम का माहौल है।

तुर्किये भूकंप में उत्तराखंड के विजय की मौत

दरअसल, उत्तराखंड के कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत पदमपुर-सुखरो में पोखरियाल कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय विजय कुमार पुत्र स्व. रमेश चंद्र गौड़ बेंगलुरू की ऑक्सीप्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करते थे। वह 22 जनवरी को कंपनी के काम से तुर्किये गया था। परिवार की पांच फरवरी को वीडियो काल के माध्यम से विजय से बात भी हुई थी। लेकिन, 6 फरवरी को तुर्की में भूकंप आने के बाद से स्वजनों का विजय से संपर्क नहीं हो पाया। विजय के भाई अरूण लगातार कंपनी के संपर्क में थे। कंपनी के अधिकारियों का कहना था कि तुर्की में जिस होटल में विजय रूका था, वह भूकंप से पूरी तरह ध्वस्त हो गया। कंपनी के अधिकारी स्पष्ट तौर पर विजय के बारे में कुछ नहीं बता रहे थे।


मलबे में दबा मिला विजय का शव

जहां शनिवार को विजय का शव मालत्या शहर में 24 मंजिला होटल के मलबे के नीचे मिला। भारतीय दूतावास के मुताबिक विजय का चेहरा पहचानना मुश्किल था, क्योंकि उनका चेहरा पूरी तरह से कुचल गया था और उनके एक हाथ पर ‘ओम’ शब्द का टैटू था। भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘हम दुख के साथ सूचित करते हैं कि 6 फरवरी के भूकंप के बाद से तुर्की में लापता हुए भारतीय नागरिक श्री विजय कुमार के शव के कुछ हिस्से मिल गए हैं। तुर्की के मलत्या में एक होटल के मलबे के बीच से उनका शव निकाला गया है। वहां वह एक बिजनेस ट्रिप पर गए हुए थे।’

शनिवार शाम को दूतावास की ओर से विजय के परिजनों को एक व्यक्ति के शव की फोटो भेजी गई। उसके हाथ पर ओम गुदा होने पर उसकी शिनाख्त हुई। बताया कि खोज के दौरान होटल की दूसरी मंजिल में विजय का सामान मिला और ग्राउंड फ्लोर पर मलबे में दबा हुआ उसका शव बरामद हुआ है। वह तुर्किये के ‘होटल अवसर’ में ठहरा हुआ था। विदेश मंत्रालय की ओर से विजय के शव को कोटद्वार लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

विजय की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। पिछले पांच दिनों से विजय की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे स्वजन पूरी तरह सकते में हैं। इधर, विजय के निधन की सूचना मिलने के बाद नाते-रिश्तेदार भी उनके घर पहुंचने लगे हैं।

तुर्किये-सीरिया भूकंप में अब तक 25 हजार से अधिक मौतें

तुर्किये और सीरिया में भूकंप से खतरनाक तबाही मची है। दोनों ही देशों में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 25,401 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों की संख्या 78 हजार के पार हो गई है। अकेले तुर्किये में ही 21,848 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। सीरिया में 3,553 लोग मारे गए हैं।

उत्तराखंड पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *