HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: चोरी की वारदात को अंजाम देने में लगा शातिर चोर रंगेहाथों...

अल्मोड़ा: चोरी की वारदात को अंजाम देने में लगा शातिर चोर रंगेहाथों दबोचा

— रात के सन्नाटे में काट रहा था दुकान का शटर, पुलिस पहुंच गई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के सोमेश्वर थाने की पुलिस चौकी ताकुला अंतर्गत रात के सन्नाटे में केवल आश्रम के पास चोरी की घटना को अंजाम देने की जुगत में लगा एक शातिर चोर चोरी करने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जो गलैंडर मशीन से दुकान का शटर काटने में लगा था।

हुआ यूं कि प्रभारी चौकी ताकुला धरम सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ ताकुला बाजार में रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी बीच रात के सन्नाटे में केवल आश्रम ताकुला के पास से कटर मशीन चलने की आवाज सुनाई दी। शक होने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा, तो पाया कि एक व्यक्ति
लोहनी कम्युनिकेशन नामक दुकान का शटर ग्लैंडर मशीन से काटने में लगा था। पुलिस ने इसे रंगेहाथों दबोच लिया। यह शातिर चोर अजय सिंह पुत्र मदन सिंह, निवासी मुसियाचौड़ काली, थाना झिरौली, जनपद बागेश्वर निकला। उसके पास से एक ग्लैंडर मशीन, दो ब्लेड, प्लाश, चाबी एवं नीले रंग का बैग बरामद हुआ। उसके खिलफ थाना सोमेश्वर में धारा 379/511 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी द्वारा सम्पादित की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई धरम सिंह, आरक्षी कमल मौर्या, खड़क सिंह व एचजी विरेन्द्र राम शामिल रहे।

अल्मोड़ा ब्रेकिंग : चेक बाउंस के मामले में आरोपी को 02.50 लाख का अर्थदंड

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub