👉 समस्याएं सुनीं, व्यवस्थाएं तंदरुस्त रखने व सफाई चौकस रखने के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने आज एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा के विभिन्न विभागों और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं व शैक्षणिक स्थिति को परखा। साथ ही तत्संबंधी दिशा—निर्देश दिए।
कुलपति आज अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत हिंदी, अर्थशास्त्र, पत्रकारिता एवं जनसंचार, कुमाउंनी भाषा, समाजशास्त्र, संस्कृत, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, संग्रहालय, एनसीसी, कला संकाय आदि विभागों एवं कार्यालयों में पहुंचे। जहां उन्होंने व्यवस्थाओं व जरूरतों को परखा। इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभागों की समस्याओं को सुना और उन्होंने संरचनात्मक विकास को लेकर जानकारी दी। कुलपति ने निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों से कक्षाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया और उन्हें अध्ययन के लिए प्रेरित किया।
कुलपति प्रो. सतपाल ने इस दौरान निष्प्रयोज्य सामग्री निस्तारित करने का प्रस्ताव एवं सामग्री की सूची विश्वविद्यालय को भेजने, शौचालयों को स्वच्छ रखने, स्वच्छ्ता बनाये रखने, विभागों के कार्यालयों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने इतिहास विभाग के पूर्व भवन को भी देखा और इतिहास विभाग के संग्रहालय में जाकर ऐतिहासिक साक्ष्यों को सुरक्षित रखने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रो. विद्याधर सिंह नेगी, डॉ. अरविंद अधिकारी, डॉ. चन्द्र प्रकाश फुलोरिया, डॉ. प्रीति आर्या, डॉ. ममता पंत, डॉ. बचन लाल, डॉ. तेजपाल सिंह, कैलाश छिमवाल, देवेंद्र धामी, गणेश तिवारी, जयवीर सिंह, कमलेश नेगी आदि समेत विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी मौजूद रहे।