सीएनई रिपोर्टर, खैरना/गरमपानी
कैंची धाम में दो वाहन चालकों को नो पार्किंग में वाहन खड़ा कर ड्यूटीरत कर्मचारी का आदेश ना मानना महंगा साबित हुआ। चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर तत्काल उनका 04 हजार रुपए का किया चालान।
उल्लेखनीय है कि पर्यटक सीजन के दौरान जहां निरंतर अल्मोड़ा—भवाली—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में निरंतर वाहनों की आवाजाही बढ़ रही है, वहीं कुछ लोगों द्वारा जहां—तहां वाहन पार्क किए जाने से अनावश्यक जाम भी लग रहा है। ऐसे में चौकी पुलिस खैरना द्वारा कड़े कदम उठाये जा रहे हैं। नियमों की अनदेखी करने और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के निरंतर चालान किए जा रहे हैं। गत दिवस यहां प्रसिद्ध कैंची धाम में दो लोगों द्वारा अपने चौपहिया वाहन नो पार्किंग जोन पर खड़े किए गये थे। इनके द्वारा ड्यूटी पर मौजूद कार्मिक के आदेश भी नहीं माने गये थे। जिस कारण चौकी इंचार्ज द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई और इनके मौके पर ही चालान किये गये।
ज्ञात रहे कि कैंची धाम में यातायात सुचारू करने हेतु चौकी प्रभारी द्वारा वन वे व्यवस्था लागू की गई है, जिससे आम जन मानस को काफी राहत मिली है। चौकी प्रभारी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि नो पार्किंग में वाहन पार्क करने पर आगे भी चालानी कार्रवाई की जायेगी। हाई वे पर अव्यवस्थिति ढंग से वाहन खड़ा कर यातायात को बाधित करने वालों पर तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने आम जनता से जन हित में जारी निर्देर्शों का अनुपालन करने का आग्रह किया है।