Breaking NewsCrimeNainitalUttarakhand
लालकुआं ब्रेकिंग : विवादित वन दारोगा को किलपुरा वन क्षेत्र में पटका, ढाबा संचालक की कनपटी में लगा दी थी बन्दूक
हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग के तहत लालकुआं में तैनात विवादित वन दरोगा वीरेंद्र सिंह परिहार का किलपुरा राजि. में स्थानांतरण कर दिया गया है। कल ही एक ढाबा संचालक ने उनपर सरकारी बन्दूक तानने का आरोप लगाते हुये कोतवाली लालकुआं में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। डीएफओ नितीश मणि त्रिपाठी ने उनके ट्रांसफर के आदेश जारी किये।
