AccidentDehradunUttarakhand
रानीपोखरी ब्रेकिंग: इंटर कालेज के पास पल्सर फिसली, दो घायल

रानीपोखरी। ऋषिकेश मार्ग पर राजकीय इंटर कालेज के सामने एक बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई । इस घटना में घायल दो युवकों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से हिमालयन इन्स्टीट्यूट हॉस्पिटल में भर्ती कर गया है। एक घायल की पहचान नागघेर निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र सतपाल सिंह के रूप में हुई है। दूसरे घायल के बेहोश होने जे कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी।
मोटरसाइकिल UK12A-8936 पल्सर को सुरक्षा की दृष्टि से थाना परिसर में खड़ा किया गया है। घटना कल शाम लगभग साढ़े सात वजे के आसपास की है।फिलहाल हादसे का कारण बाइक का फिसल जाना माना जा रहा है।