अल्मोड़ा: हैपेटाइटिस—बी का टीकाकरण, हार्ट अटैक से बचाव से उपाय समझाए

✒️ ताड़ीखेत ब्लाक की ग्राम पंचायत ईड़ा लगा शिविर सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के ताड़ीखेत विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ईड़ा के ग्राम ईड़ा में आज…

हैपेटाइटिस—बी का टीकाकरण, हार्ट अटैक से बचाव से उपाय समझाए

✒️ ताड़ीखेत ब्लाक की ग्राम पंचायत ईड़ा लगा शिविर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के ताड़ीखेत विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ईड़ा के ग्राम ईड़ा में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र ताड़ीखेत के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में हैपेटाइटिस बी (पीलिया) का टीकाकरण कैंप लगाया गया। जिसमें ईड़ा गांव के 30 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया।

शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. डीएस नबियाल ने लोगों को हैपेटाइटिस—बी एवं अन्य रोगों की जानकारी जनता को दी। उन्होंने हार्ट अटैक के लक्षण और हार्ट अटैक पड़ने पर त्वरित गति से उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी व प्रशिक्षण दिया। शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. डीएस नबियाल समेत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताडीखेत‌ के चीफ फार्मासिस्ट टीसी पाण्डे, फार्मासिस्ट कविता कुटौला, सीएचओ रीता मौर्य, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह बिष्ट, खड़क सिंह फर्त्या, नरेन्द्र सिंह फर्त्याल, भीम सिंह, राजेन्द्र सिंह, भोपाल सिंह, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख माधवी फर्त्याल, किशनी देवी, देवकी देवी, कमला देवी‌, शंकर सिंह फर्त्याल गुड्डू आदि ने सहयोग ​प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *