सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में अल्ट्रासाउंड सुविधा को क्षेत्र के ग्रामीण तरस गए हैं। पहले सुविधा थी, अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के दावों के बीच यह सुविधा नहीं है। गर्भवती महिलाओं को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है या दूर बागेश्वर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष कपकोट गोविंद बिष्ट ने बताया कि कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले अल्ट्रासाउंड सुविधा थी, लेकिन विगत एक साल से यह सुविधा बंद पड़ी हुई है। जिससे ग्रामीणों एवं महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता के बाद सप्ताह में 2 दिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन मिला था और सप्ताह में एक दिन मंगलवार को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिली भी, लेकिन विगत एक महीने से यह एक दिन की सुविधा भी बंद हो गयी है। उन्होंने अतिशीघ्र अल्ट्रासाउंड व्यवस्था सुचारू नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
Bageshwar News: स्वास्थ्य सुविधा में बेहतरी के दावे! पहले यहां अल्ट्रासाउंड सुविधा थी, अब नहीं है
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में अल्ट्रासाउंड सुविधा को क्षेत्र के ग्रामीण तरस गए हैं। पहले सुविधा थी, अब बेहतर स्वास्थ्य…