सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर विधानसभा अंतर्गत स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष के अनुरोध एवं राज्यमंत्री रेखा आर्या के दिशा—निर्देश पर वैक्सीनेशन और रक्तदान शिविर स्वास्थ्य महकमे ने लगाया। राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय मजखाली में आयोजित इस वैक्सीनेशन और रक्तदान शिविर में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के कोविड प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने प्रतिभाग किया।
राज्यमंत्री रेखा आर्या ने रक्तदान एव टीकाकरण शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों को सुविधा हो, इसके लिए उनके करीब ही यह कैंप लगाया गया है। उन्होंने कोविड से बचने के लिए जागरूक रहने और गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं को आयुष रक्षा किट भी प्रदान की गई। अब तक कोविड वैक्सीन से वंचित लोगों का कई लोगों ने कैंप में टीकाकरण करवाया। नजदीक ही सुविधा मिलने से कई लोगों ने खुशी व्यक्त की। शिविर में भाजपा के मजखाली मंडल अध्यक्ष विशन सिंह कनवाल, मण्डल महामंत्री भूपाल परिहार, कन्नू शाह, राजू रावत, दिनेश वर्मा, शुभम शाह, मण्डल महामंत्री बलवन्त बजेठा, भूपेंद्र बजेठा, सौरव अधिकारी, जितेन्द्र बिष्ट, दीपक सिंह, सूरज जोशी, मोहित बोरा, विजय समेत 10 लोगों ने खून दिया और कई युवाओं ने भविष्य में रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया।
कोरोना ब्रेकिंग : आज प्रदेश में 463 नए केस, 695 मरीजों ने जीती जंग, जानें ताजा आंकड़े
Breaking : अल्मोड़ा में मिले 20 नए कोरोना संक्रमित, रफ्तार पड़ी धीमी