Uttarkashi News | पुरोला और मोरी के बाद अब उत्तरकाशी मुख्यालय में नेपाली मूल की विवाहिता को लेकर जा रहा समुदाय विशेष का युवक पकड़ा गया है। व्यापारियों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक टिहरी के कांडीसौड़ में मिस्त्री काम करता है।
जानकारी के अनुसार बिजनौर निवासी कासिम मलिक नेपाली मूल की विवाहिता से मिलने उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय पहुंचा। यहां पर उसने एक व्यापारी से आधार कार्ड से पैसे निकालने की जानकारी ली। उसके पास बैंक पासबुक थी। व्यापारी ने जब उसके साथ नेपाली मूल की विवाहिता और बच्ची को देखा और बैंक पासबुक पर युवक का नाम पढ़ा तो उसे शक हुआ। उसने युवक से पूछा कि यह महिला और बच्ची कौन है तो उसने बताया कि मेरी पत्नी और बच्ची है।
जबकि विवाहिता से पूछने पर उसने युवक को पहचानने से इन्कार कर दिया। उसके बाद व्यापारी ने नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को बुलाकर उन दोनों को बाजार पुलिस चौकी को सौंप दिया। जहां पर कासिम ने बताया कि उसका फोन पर महिला से संपर्क हुआ था। उसने ही मिलने के लिए उत्तरकाशी बुलाया था।
वहीं महिला भी पुलिस के सामने अपने बयान बार-बार बदलती रही। युवक पहले से विवाहित है और दो बच्चों का पिता है। नगर कोतवाली एसएचओ दिनेश कुमार का कहना है कि युवक और विवाहिता से पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
नैनीताल, देहरादून समेत सात जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट