HomeBreaking Newsदेखें वीडियो (उत्तराखंड) : यहां रात को घरों में घुस रहा भालू,...

देखें वीडियो (उत्तराखंड) : यहां रात को घरों में घुस रहा भालू, ग्रामीणों में दहशत, पिछले माह कर चुका है दो लोगों को घायल

उत्तरकाशी। यहां जिले के भटवाड़ी प्रखंड के नटीन गांव समेत आस-पास के गांव में भालू की दहशत से ग्रामीण परेशान है। आपको बता दे कि भालू पिछले दो माह में दो लोगों पर जानलेवा अटैक कर घायल कर चुका है। यहीं नहीं रात के समय में भालू की घर में घुसने की तस्वीरें नटीन गांव के एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। भालू की दहशत गांव में इस कदर है कि ग्रामीणों ने सुबह-सुबह टहलना भी बंद कर दिया है। वहीं ग्रामीण रात होने से पहले घरों में कैद होने को मजबूर हो रहे है।

उत्तरकाशी Breaking : यहां गहरी खाई में जा गिरी JCB, दर्दनाक हादसे में एक की मौत, दो घायल

नटीन ग्राम प्रधान महेंद्र कपूर ने बताया है कि इस पूरे क्षेत्र में भालू की तादाद काफी बढ़ चुकी है। पिछले दो माह में भालू ने दो ग्रामीणों पर हमला कर गंभीर घायल किया था। वहीं बीती रात भालू प्रवीण महाराज के घर पर भी घुस गया था जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

भालू के आतंक से ग्रामीण दहशत में है उन्होंने ग्रामीणों पर मंडराते खतरे को देखते हुए सरकार, जिला प्रशासन व वन विभाग से भालू को क्षेत्र से दूर भगाने की मांग की है।

Big News : रेप कांड, पूरी कहानी : फफक—फफक कर रो पड़ी महिला वकील, कही इतनी बड़ी बात

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub