उत्तरकाशी हादसा अपडेट | उत्तरकाशी के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास यात्रियों को लेकर जा रही बस गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 28 यात्री घायल हो गए। वाहन में कुल 35 लोग सवार थे।
सात यात्रियों की मौत, 28 घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, गंगोत्री धाम से 33 यात्रियों को लेकर आ रही बस संख्या (UK 07 PA-8585) रविवार शाम 4:15 बजे करीब गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ, फायर सर्विस की टीमें और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
इस दर्दनाक हादसे में सात यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 28 यात्री घायल हो गए। देर शाम चले रेस्क्यू कार्य के बाद 28 यात्रियों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। खबर जारी है…आगे पढ़ें…
वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रूहेला व एसपी अर्पण यदुवंशी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। डीएम रूहेला ने बताया कि राहत कार्य में जरूरत पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर तैयार करने को कहा गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि देर शाम रेस्क्यू कार्य पूरा हो गया है। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन में चालक, परिचालक समेत कुल 35 लोग सवार थे।
बस में गुजरात के यात्री सवार थे
बस में गुजरात के यात्री सवार थे। तीर्थयात्रियों का दल हरिद्वार के साथ चारधाम की यात्रा की प्लानिंग करके घर से निकला था। हादसे में घायलों ने बताया कि वह 15 अगस्त को गुजरात से चले थे। इसके बाद उन्होंने हरिद्वार और यमुनोत्री के दर्शन किए। रविवार को वह गंगोत्री के दर्शन कर लौट रहे थे। इसके बाद उन्हें केदारनाथ व बदरीनाथ भी जाना था, लेकिन हादसे ने उनकी धार्मिक यात्रा पर विराम लगा दिया है। उत्तरकाशी हादसा अपडेट
हेल्पलाइन नंबर जारी
गंगनानी के पास हुए हादसे के बाद प्रशासन ने यात्रियों की जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। टोल फ्री नंबर 1077, मोबाइल नंबर 7500337269 और 01374-222722, 222126 पर संपर्क कर सकतें है। उत्तरकाशी हादसा अपडेट
मृतकों का विवरण :-
⏭️ गणपत मेहता पुत्र प्रताप राय मेहता, 61 वर्ष, भाव नगर, गुजरात
⏭️ करण भाटी पुत्र प्रभु जी, 29 वर्ष, भावनगर, गुजरात
⏭️ राजेश भाई मेहर पुत्र राघव भाई, 40 वर्ष, भावनगर, गुजरात
⏭️ गीगा भाई पुत्र गाभा भाई अमर, 40 वर्ष, भावनगर, गुजरात
⏭️ मीना कमलेश्वर उपाध्याय पत्नी कमलेश्वर वामन भाई उपाध्याय, 52 वर्ष, भावनगर, गुजरात
⏭️ जोशी अनिरुद्ध भाई पुत्र हँसमुख राम राय, भावनगर गुजरात
⏭️ रक्षा जी मेहता पत्नी गणपत राय मेहता, 57 वर्ष, भावनगर, गुजरात
घायलों का विवरण :-
⏭️ घनश्याम भाई पुत्र भानुशंकर उम्र 54 वर्ष पता भावनगर गुजरात
⏭️ हरेंद्र सिंह पुत्र महीपत सिंह उम्र 40 वर्ष पता सरोजिनी नगर गुजरात
⏭️ अश्विनी पुत्र लाभ शंकर उम्र 43 वर्ष पता भावनगर गुजरात
⏭️ संजू पुत्र रमेश चंद्र उम्र 27 वर्ष, पता देहरादून
⏭️ जयदीप पुत्र मुन्ना भाई पता मोगा भावनगर गुजरात
⏭️ जीतू भाई पुत्र मोहित उम्र 30 वर्ष पता भावनगर गुजरात
⏭️ केतन भाई राजगुरु पुत्र हर्षद राय उम्र 59
⏭️ दीप्ति बेन पत्नी केतन भाई राजगुरु उम्र 58 वर्ष, पता भावनगर गुजरात
⏭️ नीरज पुत्र चंद्रकांत, 30 वर्ष, भावनगर, गुजरात
⏭️ मुकेश पुत्र फूलचंद उम्र 28 वर्ष पता ग्राम टीपरपुर सभावाला देहरादून
⏭️ विवेक पदारिया पुत्र मनीष पधारिया उम्र 24 वर्ष पता भावनगर गुजरात
⏭️ कमलेश उपाध्याय पुत्र वमन भाई उम्र 53 वर्ष पता भावनगर गुजरात
⏭️ बृजराज पुत्र जीविहा, 40 वर्ष, भावनगर, गुजरात
⏭️ रेखा बेन पत्नी श्री महेश भाई, 52 वर्ष, भावनगर, गुजरात
⏭️ सुरेश पुत्र श्री भवानी, 55 वर्ष, भावनगर, गुजरात
⏭️ देवकी पत्नी सुरेश भाई कावड़िया उम्र 55 वर्ष पता सूरत गुजरात
⏭️ मिरल पत्नी योगेश, 27 वर्ष, सूरत, गुजरात
⏭️ विजय राठौर पुत्र भानु जी उम्र 26 वर्ष पता भावनगर गुजरात
⏭️ जनार्दन पुत्र पोखरजी, 20 वर्ष, सूरत, गुजरात
⏭️ राघेर गिरवा पुत्र अखू उम्र 38 पता भाव नगर गुजरात
⏭️ अशोक सिंह पुत्र बलवंत सिंह उम 43 वर्ष
⏭️ मनीष भाई पुत्र रमणीक भाई उम्र 51 वर्ष पता भावनगर गुजरात
⏭️ नैना बेन पत्नी मनीष भाई उम्र 49 वर्ष पता भावनगर गुजरात
⏭️ दीप्ति त्रिवेदी पत्नी वैभव त्रिवेदी 39 वर्ष पता भावनगर गुजरात
⏭️ हेतल राजगुरु पत्नी जनार्दन उम्र 44 वर्ष पता भावनगर गुजरात
⏭️ गोदा भाई पुत्र मधु भाई, 45 वर्ष, सूरत, गुजरात
⏭️ संजय कुमार पुत्र साहूजी भाई, 35 वर्ष, सूरत गुजरात
⏭️ भरत भाई प्रजापति पुत्र कांति भाई, 39 वर्ष, सूरत
मुख्यमंत्री धामी ने हादसे पर जताया दुःख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के तहसील भटवाड़ी अंतर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास हुए बस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत-बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं अपर मुख्य सचिव से भी फोन पर वार्ता कर घटनास्थल पर चल रहे राहत बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, मेडिकल टीमों को मौके पर भेजा गया है। राहत कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर को तैयार रखने के लिए कहा है।
यात्रियों ने बताया कैसे हुआ हादसा
जिला अस्पताल में भर्ती घायल यात्रियों ने बताया कि गंगनानी के समीप जैसे ही बस पहुंची, संकरे मार्ग मोड़ पर बस सीधे नीचे खाई में जा गिरी। ड्राइवर ने गाड़ी को बैंड पर मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। देर शाम जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हुए गुजरात के यात्री अश्विनी चंद ने हादसे को याद करते हुए बताया कि गंगनानी के समीप एक संकरे मोड़ पर बस मुड़ने की बजाय सीधे गहरी खाई में जा गिरी। नीचे पहले से ही एक ट्रक क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा था, जिस पर बस अटक गई। ट्रक न होता तो बस सीधे भागीरथी में जा गिरती और ज्यादा लोग हताहत हो सकते थे। अश्विनी ने बताया कि सब में हम सभी लोग गुजरात के भावनगर के रहने वाले थे और यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा के पश्चात बद्रीनाथ धाम के लिए जा रहे थे, लेकिन इस बीच गंगनानी में बस दुर्घटना का शिकार हो गई। जिससे यात्रियों में भय व्याप्त है।
लद्दाख हादसे में शहीद नौ सैनिकों की पहचान- Click Now |
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now |