बड़ी ख़बर : उत्तराखंड की सबसे पुरानी बार एसोशिएशन के 100 साल हुए पूरे, अल्मोड़ा में शताब्दी समारोह, देखिये झलकियां

कल रविवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा प्रदेश की सबसे प्राचीनतम जिला बार एसोशिएशन अल्मोड़ा…

  • कल रविवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

प्रदेश की सबसे प्राचीनतम जिला बार एसोशिएशन अल्मोड़ा के 100 वर्ष पूरे होने पर उदयशंकर नृत्य अकादमी में शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस शताब्दी समारोह का शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने उद्घाटन किया।

पहले दिन यह समारोह दो सत्रों में आयोजित किया गया। पहले सत्र में कांग्रेस के जनप्रतिनिधि तो दूसरे सत्र में बीजेपी के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। समारोह में न्याय व्यवस्था के बारे में प्रकाश डालने के साथ ही जिला बार एसोशिएशन से जुड़ी समस्याओं को मौजूद जनप्रतिनिधियों के सम्मुख रखा गया। रविवार को इस समारोह में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

समारोह में मौजूद उत्तराखंड बार कॉउंसिल के अध्यक्ष प्रभात शाह ने कहा कि अल्मोड़ा की बार को आज 100 वर्ष पूरे हो गए हैं, जो यहां का गौरव रहा है। यह बार एसोसिएशन प्रदेश का सबसे पुराना बार एसोसिएशन है। आज से 100 साल पूर्व में जब कोई स्थापित संवैधानिक व्यवस्था नही थी, उस दौर में प्रशासनिक अधिकारी न्याय व्यवस्था को संभालते थे। उस समय मे वकील की ट्रेनिंग प्राप्त लोगों ने यहां बार एसोसिएशन की स्थापना की थी, जिसे आज 100 साल पूरे हो गए हैं।

इस मौके पर डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, उपनेता प्रतिपक्ष करन मेहरा, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, बार एसोशिएशन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा, उत्तराखंड बार काउंसिलिंग के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात साह सहित जनपद के सभी तमाम अधिवक्ता शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *