अल्मोड़ा : सागर सिंह भैसोड़ा को चित्रकला विषय में मिली पीएचडी की उपाधि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा एडवाकेट गोधन सिंह भैसोड़ा व मीना भैसोड़ा के पुत्र सागर सिंह भैसोड़ा को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में सम्पन हुऐ सत्रहवें (17th) दीक्षांत…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

एडवाकेट गोधन सिंह भैसोड़ा व मीना भैसोड़ा के पुत्र सागर सिंह भैसोड़ा को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में सम्पन हुऐ सत्रहवें (17th) दीक्षांत समारोह में चित्रकला विषय मे पीएचडी (PhD) की उपाधि प्रदान की गई है।

सागर ने अपना शोध कार्य शीर्षक “कुमाऊँ के धातुशिल्प मे उत्कीर्ण अंकन : एक अध्ययन” सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के चित्रकला विभाग के प्रो. (डॉ.) शेखर चन्द्र जोशी (पूर्व संकायाध्यक्ष, दृश्य कला एवं विभागाध्यक्ष चित्रकला कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल), डीन एकेडमी चित्रकला विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा के निर्देशन मे पूर्ण किया।

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा के दृश्य कला संकाय की संकायाध्यक्ष व चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सोनू द्विवेदी, विभागीय शिक्षक डॉ. संजीव आर्य, कौशल कुमार, चन्दन आर्या, पूरन मेहता, संतोष मेर, जीवन जोशी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। इधर गीता मेहरा, विद्या बिष्ट व सुधा पंत ने भी सागर सिंह भैसोड़ा को पीएचडी की उपाधि मिलने पर हर्ष जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इधर सागर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, विशेष रूप से शोध निर्देशक प्रो. (डॉ.) शेखर चन्द्र जोशी एवं उनकी पत्नी गीता जोशी व अपने माता-पिता तथा सभी परिवारीय सदस्यों व मित्रों को दिया है। जिन्होंने समय-समय पर उनका मार्गदर्शन व सहयोग किया। उल्लेखनीय है कि सागर सिंह भैंसोडा ग्राम पोस्ट बसोली, तहसील भनौली, अल्मोड़ा के निवासी है।

स्टोरी – व्हाइट सूट-झुकी नजरें, सिंपल लुक में भी Shehnaaz Gill ने ढाया कहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *