कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठेंगी उत्तराखंड की बेटी नेहा जोशी

रामनगर। 23 और 24 अगस्त को कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बैठेंगी रामनगर की बेटी नेहा जोशी। नेहा वर्तमान में चंपावत जिले में पशु चिकित्सक हैं। नेहा के पति राहुल जोशी भी चंपावत जिले में ही पशु प्रजनन केंद्र में कार्यरत हैं।
आपको बता दे कि उत्तराखंड में धनी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है यहां की महिलाएं हर क्षेत्र में किसी न किसी रूप में आगे आकर राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। अगस्त में नेहा का चयन KBC के लिए हुआ था। 11 व 12 अगस्त को वह अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठीं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
यहां रामनगर विकास खण्ड के ग्राम धनखोला की बेटी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के प्रश्नों का उत्तर दिया, जिसके लिए लोग सिर्फ सपने में ही सोच कर रह जाते हैं। सोनी टीवी के मेगा सीरियल कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो में नेहा जोशी ने 12.5 लाख रुपये का जैकपोट जीता है।
नेहा के गृह नगर और चंपावत में खुशी का माहौल है। नेहा को सदी के महानायक के साथ बात करने का मौका मिला, और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बारे में अपनी जानकारी का पिटारा उनके सामने खोला। जिससे वह बेहद प्रभावित हुईं। बताया कि एपिसोड का प्रसारण 23 और 24 अगस्त को रात 9 बजे SONY TV पर प्रसारित किया जायेगा। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
बड़ी खबर : काबुल एयरपोर्ट से भारतीयों समेत 150 लोगों को उठाने की खबर, तालिबान ने नकारा
Haldwani : लामाचौड़ क्षेत्र में मिला मादा गुलदार के शावक का शव, हड़कंप