Uttarakhand Weather | उत्तराखंड में आज पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कुछ जगहों पर बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग की ओर से पूर्व में ही आज शनिवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के आसार जताए गए थे। आज सुबह से प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को ठंड का अहसास कराया।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार जताए गए थे। हालांकि कुछ जिलों में मौसम साफ है। दून में हल्की बूंदाबांदी हुई है। जिससे पारे में गिरावट दर्ज की गई है।
इसके अलावा 19 और 20 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से उत्तराखंड का मौसम बदल सकता है। 19 फरवरी की रात से बारिश की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा 20 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। जबकि 16, 17, 18 फरवरी को मौसम साफ रहने के कारण तापमान बढ़ सकता है।
महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार बस से भिड़ी; 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल