उत्तराखंड मौसम अपडेट | उत्तराखंड में मौसम को लेकर विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके मुताबिक, शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना है। जिसको लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि, इस बीच राज्य के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस बीच मौसम के बदले मिजाज के बाद 29 अप्रैल से 3 मई तक पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
भारत की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसियों में एक ANI का ट्विटर अकांउट लॉक, इसकी वजह जानकर माथा पीट लेंगे आप!