गैरसैंण/चमोली| गैरसैंण ब्लाक के आदिबदरी-सुगढ़-सिलपाटा मोटर मार्ग पर बुधवार सुबह 6 बजे एक कार दुर्घटना में दो शिक्षकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कर्णप्रयाग में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज सिलपाटा में कार्यरत प्राचार्य 45 वर्षीय उमेद सिंह नेगी पुत्र गंगा सिह निवासी विकासनगर हर्बटपुर देहरादून अपने सहकर्मी शिक्षक 46वर्षीय हिमांशु पुत्र आनंद प्रकाश मैंदोली निवासी टपकेश्वर देहरादून व 36 वर्षीय ललित बिष्ट निवासी मानपुर दौलतपुर, हल्द्वानी के साथ बुधवार को कार से अवकाश पर देहरादून जा रहे थे।
भल्सों गांव के पास कार एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे शिक्षक उमेद सिंह व हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई। भल्सों गांव के ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गैरसैंण मनोज नैनवाल, पुलिसकर्मी आनंद शाह, गिरीश जोशी व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कर घायल ललित बिष्ट को 108 सेवा से उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग पहुंचाया। जहां उसका उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि हादसे में मृत शिक्षकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।