Breaking NewsCrimeRudraprayagUttarakhand

Uttarakhand : दो बेटों ने की पिता की हत्या, फिर शव को भी जला दिया

Uttarakhand News | रुद्रप्रयाग जिले से हत्या की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां बेडुला गांव में दो बेटों ने अपने पिता की हत्या कर दी और सुबह के समय त्रिवेणी घाट पर शव को जलाने लगे। इस बीच लोगों ने शव जलाते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक पूरी देह जल चुकी थी।

फिलहाल दोनों बेटों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है। हर कोई घटना से स्तब्ध है। जिस पिता ने पाल पोस कर बड़ा किया उसी को दोनों बेटों ने निर्ममता से मौत की नींद सुला दिया। आखिर दोनों बेटों ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।

मिली जानकारी के अनुसार, रुद्रप्रयाग के गुप्तकाशी क्षेत्र में कालीमठ घाटी के बेडुला गांव के दो कलयुगी बेटों, अमित राणा और मनीष राणा ने अपने पिता बलवीर राणा को थमाली से वार कर मार डाला। आसपास के लोगों के मुताबिक बुधवार रात बाप बेटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद बेटों ने अपने पिता को थमाली से वार कर मार डाला।

गुरुवार सुबह दोनों बेटे अपने पिता के शव को लेकर नदी किनारे त्रिवेणी घाट पहुंचे और जला दिया। नदी किनारे धुंआ उठता देखकर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे, तो दोनों उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक पूरी देह जल चुकी थी। पुलिस ने आरोपी दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटों में से एक मुंबई में नौकरी करता है और तीन दिन पूर्व घर आया था। दोनों का कहना है कि उनका पिता बचपन में उन्हें बहुत बेरहमी से पीटता था, जिस कारण वह पिता को पसंद नहीं करते थे।

 

जमीन के लालच में हैवान बने दो भाई; मां और बहन को जिंदा जलाकर मार डाला

उत्तराखंड : ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार दो भाइयों की मौत

सर्दियों का सुपरफूड: सिंघाड़ा, औषधीय गुणों से भरपूर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती