Uttarakhand : यहां आटा चक्की के पट्टे में फंसने से दो मासूमों की मौत

हरिद्वार। हरिद्वार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के कोटा मुरादनगर गांव में…


हरिद्वार। हरिद्वार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के कोटा मुरादनगर गांव में चक्की पर आटा लेने गए दो बच्चों की चक्की के पट्टे में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार और क्षेत्र में मातम छा गया है।

जानकारी के अनुसार पिरान कलियन क्षेत्रांतर्गत कोटा मुरादनगर में एक व्यक्ति अपनी आटा चक्की पर पिसाई कर रहा था, इसी दौरान वहां करीब 13 साल की एक बच्ची और उसके साथ पांच साल का बालक भी आया। कि इसी दौरान छोटा मासूम पट्टे के साथ लिपट गया, बच्चे को बचाने के लिए 13 वर्षीय मासूम भी उसे छुड़ाने के लिए गई, किंतु वह भी पट्टे के साथ घूमने लगी। आनन-फानन में चक्की मालिक ने चक्की को बंद किया। लेकिन जब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इस पर बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया, किंतु चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के साथ क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है और पीड़ित परिजनों के घर में कोहराम मचा हुआ है।

उत्तराखंड : स्कूलों को लेकर बड़ा अपडेट, ऐसे तैयार होंगे बच्चों के रिजल्ट्स, निर्देश जारी

बताया कि गांव के शौकीन नाम के व्यक्ति ने चौहल सिंह सैनी की आटा चक्की पर गेहूं पिसाने के लिए दिया था, शुक्रवार शाम को लगभग चार बजे शौकीन की 13 वर्षीय की बेटी सोनम और उसके साथ पड़ोस में रहने वाले रुस्तम अली का पांच वर्षीय बेटा अर्श व मोहल्ले के अन्य बच्चे भी आटा लेने के लिए चक्की पर गए थे। इसी दौरान पांच साल का अर्श चक्की के पट्टे की चपेट में आ गया। सोनम उसे बचाने के लिए गई तो वह भी पट्टे में उलझ गए और दोनों की मौत हो गई।

पिरान कलियर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

​उत्तराखंड ब्रेकिंग : फांसी के फंदे पर झूलता मिला होमगार्ड का जवान, दरवाजा तोड़ कमरे में दाखिल हुई पुलिस

Uttarakhand : UKPSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती, युवा जल्द करें आवेदन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *