Almora News: नंदादेवी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, महिला समितियों के साथ बैठक में निर्णय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानंदादेवी मेले के दौरान दिन में रंगारंग कार्यक्रम होंगे। इसकी तैयारी के लिए मेला समिति ने महिला समितियों के साथ बैठक कर सांस्कृतिक…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नंदादेवी मेले के दौरान दिन में रंगारंग कार्यक्रम होंगे। इसकी तैयारी के लिए मेला समिति ने महिला समितियों के साथ बैठक कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। कुछ कार्यक्रम तय किए।

नंदा देवी मेला समिति की एक बैठक महिला समितियों के साथ हुई। जिसमें मेले के दौरान दिन में होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। यह मेला 11 सितम्बर से 17 सितम्बर तक चलेगा। निर्णय लिया कि 11 से 16 सितंबर के बीच झोड़ा थीम पर आधारित नाटक, डांडिया गर्वा माता की चौकी, मेहंदी फेंसी ड्रेस आदि कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा रंगारंग कार्यक्रम किये जाएंगे। इसके अलावा बच्चों के कार्यक्रम होंगे।

बैठक में मनोज सनवाल, मुख्य संयोजक तारा जोशी, सांस्कृतिक संयोजक रीता दुर्गापाल, पुष्पा सती, गीता मेहरा, प्रीति बिष्ट, मीना भैसोड़ा, विद्या बिष्ट, लता तिवारी, विमला तिवारी, हीरा कनवाल, हेमा सुप्याल, नीमा देवी, जयंती देवी व हेमा कांडपाल आदि शामिल रहीं। बैठक में सर्वदलीय समिति घुश्मेश्वर, दुर्गा शक्ति समिति, जोहार समिति, कुटुंब समिति, गंगा जोशी दुर्गा समिति, रेलापाली खत्याड़ी, नयालखोला महिला कल्याण समिति, जन शिक्षण महिला समिति, सरसों समिति आदि ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *