HomeUttarakhandPauri Garhwalउत्तराखंड : बाघ के डर से यहां स्कूलों में दो दिन छुट्टी

उत्तराखंड : बाघ के डर से यहां स्कूलों में दो दिन छुट्टी

कोटद्वार | यहां बाघ के डर से स्कूलों और आंगनबाडी केन्द्रों दो दिनों का अवकाश घोषित किया गया है। दरअसल 13 अप्रैल की शाम को ग्राम डल्ला, पटटी पैनो-4 तहसील रिखणीखाल अन्तर्गत में बाघ (टाईगर) ने हमला कर एक व्यक्ति को मार दिया था। जिस कारण आसपास के इलाके में भय माहौल बना हुआ है।

जिस कारण स्कूलों और आंगनबाडी केन्द्रों दो दिनों का अवकाश घोषित किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक, ग्राम डल्ला, पटटी पैनो-4 तहसील रिखणीखाल एवं उसके आस-पास के निकटवती क्षेत्र में भय का माहौल होने के कारण एवं विद्यालय जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्थिति सामान्य होने तक ग्राम डल्ला, पटटी पैनो-4, मेलधार, क्वीराली तोल्यां गाडियू, जुई, द्वारी, काण्डा, कोटडी आदि क्षेत्रान्तर्गत विद्यालयों/ आंगनबाडी केन्द्रों में आज 17 और 18 अप्रैल को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments