DehradunUttarakhand

उत्तराखंड : 14 जुलाई के बाद करने वाले हैं दिल्ली के लिए सफर, तो ये खबर आपके लिए

देहरादून। 14 जुलाई से सावन के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी, जिसके चलते हाईवे पर भक्तों की भीड़ रहती है। ऐसे में दून-मेरठ-दिल्ली हाईवे पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का रूट 14 जुलाई गुरुवार से परिवर्तित रह सकता है।

देहरादून से दिल्ली मार्ग पर संचालित होने वाली रोडवेज बसों को छुटमलपुर-सहारनपुर एक्सप्रेस-वे होते हुए यमुनानगर-करनाल-पानीपत-सोनीपत मार्ग से दिल्ली भेजा जाएगा। दिल्ली समेत गुरुग्राम, फरीदाबाद, आगरा, जयपुर आदि जाने वाली बसें भी इसी मार्ग पर संचालित होंगी।

50 रुपये बढ़ सकता साधारण बस का किराया

परिवहन निगम मुख्यालय की मानें तो अगर बिजनौर-दिल्ली मार्ग पर भीड़ अधिक रही तो हरिद्वार और ऋषिकेश से संचालित बसों को भी सहारनपुर एक्सप्रेस-वे पर संचालित किया जाएगा। मार्ग परिवर्तन के कारण बसों का किराया भी बढ़ जाएगा। वाल्वो बस का किराया करीब 80 रुपये, एसी बस का 60 जबकि साधारण बस का लगभग 50 रुपये बढ़ सकता है।

बीते दो साल कांवड़ यात्रा रही स्थगित

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर हर साल दून से दिल्ली जाने वाली बसों का रूट बदला जाता है। हालांकि, कोरोना के कारण बीते दो साल कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) स्थगित रही, लेकिन बताया जा रहा कि चारधाम यात्रा की तरह कांवड़ यात्रा भी चरम पर रहेगी। कांवड़ के दौरान पहले बसों को सहारनपुर से देवबंद, सहारनपुर-शामली बागपत या फिर पांवटा साहिब-करनाल मार्ग से दिल्ली भेजा जाता था, लेकिन इस बार रोडवेज अधिकारियों ने नया मार्ग तलाश लिया है। यह मार्ग दून से बिहारीगढ़-छुटमलपुर-सहारनपुर से अंबाला तक बना नया एक्सप्रेस-वे है।

उत्तराखंड के इन जिलों के अग्निवीरों की यहां होगी भर्ती, यहां कराना होगा रजिस्ट्रेशन

मार्ग परिवर्तन का प्लान एवं बढ़ा किराया तैयार

नए मार्ग पर बसें सीधे यमुनानगर पहुंचेंगी और करनाल होकर दिल्ली जाएंगी। यह मार्ग पांवटा मार्ग की अपेक्षा बेहतर है। जब बसों को पांवटा से करनाल होकर दिल्ली भेजा जाता था तो दूरी 63 किमी बढ़ जाती थी मगर सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से जाने में यह दूरी 45 किमी तक बढ़ेगी। मार्ग पर कई टोल बैरियर होने और दूरी बढ़ने पर बसों का किराया बढ़ाया जाएगा।

रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया

रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि अभी मार्ग परिवर्तन पर शासन से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं, लेकिन रोडवेज प्रबंधन ने मार्ग परिवर्तन का प्लान एवं बढ़ा किराया तैयार कर लिया है। चूंकि, 14 जुलाई से सावन के साथ ही कांवड़ भी शुरू हो जाएगी, ऐसे में मेरठ मार्ग पर भीड़ बढ़ने की संभावना है। लिहाजा, बसों को 14 जुलाई से सहारनपुर होकर दिल्ली भेजे जाने की तैयारी है।

27 जुलाई से निर्धारित मार्गों पर ही चलेंगी बसें बसें

26 जुलाई शाम तक वाया करनाल रूट से संचालित होंगी। फिर बसें 27 जुलाई से निर्धारित मार्गों पर ही चलेंगी। बढ़ा हुआ किराया भी कम कर दिया जाएगा। बदले रूट की व्यवस्था शिवरात्रि 26 जुलाई तक रहेगी। निजी वाहन भी जाएंगे वाया करनाल पुलिस-प्रशासन ने रोडवेज बसों के साथ ही निजी वाहन स्वामियों से भी 14 जुलाई से दिल्ली वाया करनाल जाने की सलाह दी है। मेरठ मार्ग पर कांवड़ियों की भीड़ के चलते जाम लगा रहता है। ऐसे में आरटीओ सुनील शर्मा ने भी अपील की है निजी वाहन स्वामी 14 जुलाई से दिल्ली के लिए करनाल मार्ग ही पकड़ें।

हरिद्वार से वाया बिजनौर मार्ग हरिद्वार व ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली बसें कांवड़ के दौरान वाया बिजनौर होकर दिल्ली जाएंगी। ये बसें नजीबाबाद से वाया बिजनौर, मवाना मेरठ होते हुए दिल्ली मार्ग पकड़ेंगी, लेकिन अगर कांवड़ यात्रियों की भीड़ बढ़ी तो इन बसों को भी देहरादून की तरह सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से दिल्ली भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती