हल्द्वानी ब्रेकिंग: पार्टी के लिए उपयोगी नेता की घर वापसी में कोई परहेज नहीं, हरीश, प्रीतम और इंदिरा की तिकड़ी के दम पर जीतेंगे चुनाव: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी

हल्द्वानी। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कुमाऊं दौरे पर कांग्रेस को एकता का पाठ तो पढ़ा ही रहे हैं। बागियों की घर वापसी के मुदृदे पर…

हल्द्वानी। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कुमाऊं दौरे पर कांग्रेस को एकता का पाठ तो पढ़ा ही रहे हैं। बागियों की घर वापसी के मुदृदे पर उन्होंने भी चुप्पी साध ली। उन्होंने यह अवश्य कहा कि पार्टी से बाहर गया कोई नेता यदि आने वाले चुनावों में पार्टी के लिए उपयोगी साबित होता है तो उसे पार्टी में वापस लाने में कोई हर्ज नहीं होना चाहिए। बशर्ते उस पर भ्रष्टाचार के आरोप न लगे हों। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि यही बात पिछले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में गए विधायकों पर भी लागू होती है या नहीं तो उन्होंने इसे स्पष्ट नही किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हदयेश की तिकड़ी के दम पर इस बार विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल करके प्रदेश में सरकार बनाएगी।
उन्होंने नैनीताल रोड़ स्थित एक होटल में आज बुलाई गई पत्रकारवार्ता में कहा कि जीरो टोलेरेन्स वाली सरकार के सीएम और उसके सलाहकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। यहां भाजपा की विफलताओं के अध्याय लिखे जा रहे हैं ऐसे में लोगों का रूझान कांग्रेस की तरफ हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति पर काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *