HomeUttarakhandHaridwarउत्तराखंड : हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन, पोते ने की दादा की इच्छा...

उत्तराखंड : हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन, पोते ने की दादा की इच्छा पूरी

Uttarakhand|अक्सर आपने देखा और सुना होगा कि दूल्हा अपनी दुल्हन को VIP कार, ट्रैक्टर या फिर हेलीकॉप्टर में बिठाकर लाया। ऐसे ही एक मामला रुड़की में सामने आया हैं, यहां एक दूल्हा अपने दादा की इच्छा पूरी करने के लिए अपनी दुल्हन को बिजनौर से हेलीकॉप्टर में बिठाकर रुड़की लाया। रुड़की में अचानक हेलीकॉप्टर की लैंडिंग देख लोगों की भीड़ लग गई। शहरवासियों ने नई दुल्हन का तालियां बजाकर स्वागत भी किया और जिसने भी यह नजारा देखा उसने कहा- वाह क्‍या बात है।

Ad

हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन

दरअसल, हरिद्वार जिले के रुड़की के चावमंडी निवासी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संजय कुमार धीमान के पुत्र तुषार की बारात दो दिसंबर को उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर गई थी। वैवाहिक कार्यक्रम बिजनौर के चांदपुर स्थित एक वैंकट हॉल में संपन्न हुआ। जिसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हन नेहा धीमान को हेलीकॉप्टर में बिठाकर रुड़की लाया।

रुड़की के केएल डीएवी मैदान में शनिवार सुबह करीब दस बजे हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई तो लोगों की भीड़ भी वहां लग गई। जब हैलीकॉप्टर से दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर उतरा तो लोगों ने तालियां बजाकर नवयुगल का स्वागत किया। वहीं पहले से मौजूद परिजनों ने भी दुल्हन का स्वागत किया।

पोते ने की दादा की इच्छा पूरी…

दूल्हे की पिता संजय कुमार धीमान ने बताया कि उनके पिता पीएस धीमान जो कि आइआइटी से सेवानिवृत हैं। वह तुषार को बचपन से ही कहते थे कि उसकी दुल्हन हेलीकॉप्टर में लाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी इस इच्छा को पूरी करते हुए हेलीकॉप्टर बुक किया गया। संजय कुमार धीमान अभी कोर में प्रोफेसर हैं।

Internet की काली दुनिया Dark Web, जहां बिकती है लोगों की पर्सनल डिटेल्स और होते हैं ‘अवैध काम’

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments